रुद्रप्रयाग, 11 मई .
रविवार को सुबह 6 बजे से ही गौरीकुंड से घोड़ा-खच्चरों का संचालन शुरू हो गया था. पशु चिकित्सकों ने जानवरों की जांच की और यात्रा के लिए उन्हें स्वस्थ्य घोषित किया. अपराह्न तक 1709 घोड़ा-खच्चरों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया. पशु चिकित्सकों की टीम ने इन जानवरों की जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली और बेस कैंप में जांच कर इंटरनल टैग को स्कैन कर जानवर और पशु संचालक के बारे में जानकारी प्राप्त की. यात्रियों को छोड़कर सभी जानवर देर शाम तक गौरीकुंड वापस लौट आये थे.
इसके अलावा 25 घोड़ा-खच्चरों से राशन, सब्जी और अन्य सामग्री भी केदारनाथ पहुंचाई गई. इधर, केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चरों के संचालन से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है. वहीं, पशु संचालकों के चेहरों पर मुस्कान लौटने लगी है. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आशीष रावत ने बताया कि इक्वाइन इन्फ्लूएंजा का संक्रमण तेजी से कम हो रहा है और बीमार घोड़ा-खच्चरों के स्वास्थ्य में अपेक्षानुसार सुधार हो रहा है.
/ दीप्ति
You may also like
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया एलान, ये कहा
यात्रीगण कृपया ध्यान दे! राजस्थान से होकर गुजरने वाली 8 ट्रेनों के समय में बदलाव, सफर से पहले फटाफट देखे लिस्ट
IT Sector में आ सकती है तेज़ी, इस आईटी कंपनी के शेयर दे सकते हैं बड़ा टारगेट, चार्ट पर फ्रेश ब्रेकआउट
Apple के भविष्य के उत्पाद: फोल्डेबल iPhone और स्मार्ट चश्मे
India-Pak tension: जयपुर के बस्सी में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, ले जा रहे थे गाड़ी में भरकर, पुलिस और प्रशासन के....