काठमांडू, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इजराइली खुफिया एजेंसी ने 2023 में 7 अक्टूबर के हमलों के दौरान हमास द्वारा अपहरण किए गए नेपाली छात्र बिपिन जोशी का एक नया वीडियो जारी किया है. हमास के कब्जे में रहे जोशी के परिवार ने पुष्टि की है कि वीडियो बुधवार शाम को सार्वजनिक किया गया है.
इज़राइल के बंधक परिवार मंच ने कहा कि वीडियो हाल ही में इजराइली खुफिया इकाइयों को मिला था बरामद और वीडियो में विपिन जोशी को दिखाया गया है, जिसे हमास हमले के दौरान किबुत्ज़ अलुमिम से अपहरण कर लिया गया था.
जोशी परिवार ने एक बयान में कहा, गाजा से जीवन के इस सबूत ने हमारे अटूट विश्वास को मजबूत किया है कि वह अभी भी जीवित है.
बिपिन जोशी 7 अक्टूबर के नरसंहार से ठीक तीन सप्ताह पहले एक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इज़राइल पहुंचे थे. उन्हें किबुत्ज़ अलुमिम से बंधक बना लिया गया था, जहां कई नेपाली छात्र रह रहे थे.
नवंबर 2023 में जोशी ने पकड़े जाने से पहले एक आश्रय में छिपे कई लोगों की जान बचाई थी. विपीन के मित्रों ने उस वक्त बताया था कि उसने आश्रय में फेंके गए दो ग्रेनेडों में से एक को पकड़ा, जिससे आगे हताहतों को रोका जा सका था.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का जादू
सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रुबिकॉन रिसर्च का आईपीओ, कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 619 करोड़ रुपये
Ratan Tata की 'सस्ती कॉल क्रांति'! इस टेलीकॉम कंपनी की एंट्री से फोन पर बात करना हो गया था सस्ता
कफ सिरप से अब तक 22 बच्चों की मौत, चेन्नई से निर्माता फार्मा कंपनी का निदेशक गिरफ्तार
UPSSSC Mains Result 2025: इंतजार खत्म ,यहां सीधे लिंक से चेक करें कनिष्ठ सहायक का परिणाम