अगली ख़बर
Newszop

रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहित

Send Push

गुमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .

उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में सरकारी कर्मी और ग्रामीणों की ओर से 13 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है. सभी लोग रक्तदान में अपनी सहभागिता निभाएं. उन्होंने कहा कि आपका एक यूनिट रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है तो इससे बढकर सुकून देनेवाला दूसरा कार्य हो ही नहीं सकता है.

उन्‍होंने कहा कि हमारे एक छोटा सा प्रयास से यदि किसी की जान बचे ऐसा कार्य करने की आवश्‍यकता है. जरूरतमंद लोगों को आपकी ओर से किया गया नेक कार्य पीडितों के लिए लाभप्रद साबित होगा. किसी के परिवार की खुशी लौट सकती है. उन्‍होंने कहा कि कई ऐसी बीमारियां हैं जिसमें प्रत्येक दिन रक्त की आवश्यकता होती है. इस तरह के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है. मौके पर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अरविंद कुशल एक्का, कनीय अभियंता सतीश बंसल, विपिन साहू, संतोष सिंह प्रखंड कर्मी सहित अन्‍य ग्रामीण मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें