– वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए किया जाएगा पुरस्कृत
भोपाल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के वन अधिकारी-कर्मचारियों को उनके द्वारा की गयी सराहनीय सेवा के लिये कमेंडेशन डिस्क” अलंकरण समारोह एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण Saturday , 01 नवम्बर दोपहर 12 बजे वन भवन भोपाल तुलसी नगर में होगा. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही.एन. अम्बाड़े द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सराहनीय कार्य करने वाले वन अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.
जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग द्वारा वर्ष 2022 से प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख की ओर से कमेंडेशन डिस्क” एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का अलंकरण समारोह आयोजित किया जा रहा है. यह पुरस्कार वन क्षेत्र के कार्यपालिक अधिकारियों, कर्मचारियों, वन क्षेत्रपाल, उप वन क्षेत्रपाल, वनपाल और वन संरक्षक को दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि अलंकरण समारोह में वन अधिकारी-कर्मचारियों को गंभीर वन अपराध, अवैध शिकार, अवैध कटाई, अवैध उत्खनन, अतिक्रमण इत्यादि प्रशंसनीय प्रतिबंधक एवं निरोधक कार्य करने एवं अग्नि सुरक्षा, उत्पादन कार्य, वानिकी कार्य, क्रीड़ा के क्षेत्र में राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने पर अभिनव प्रयोग और गंभीर वन अपराध प्रकरणों को विशेष सूझबूझ से सुलझाने जैसे प्रशंसनीय कार्य करने पर प्रतिवर्ष एक नवम्बर को पुरस्कृत किया जाता है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

पाकिस्तान-बांग्लादेश का उदाहरण, स्थिति की चर्चा... प्रयागराज में CJI बीआर गवई ने डॉ. अंबेडकर का दिया उदाहरण

श्रीकाकुलम मंदिर भगदड़ : जगन मोहन रेड्डी ने लगाए लापरवाही के आरोप, 25 लाख मुआवजे की मांग

एक्टर ममूटी ने सीएम विजयन की 'अत्यंत गरीबी मुक्त' घोषणा के बीच केरल की सामाजिक प्रगति की सराहना की

पैरोंˈ के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी﹒

'मेरी दिल्ली, मेरा देश' का भव्य आयोजन, 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को दोहराया गया




