जम्मू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । लगातार बारिश और बाढ़ से तबाह हुए दुग्गनी गांव में विधायक बनी डॉ. रमेश्वर सिंह ने शनिवार को व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान कुल 38 परिवारों को राशन किट, कंबल, तंबू और अन्य जरूरी सामान वितरित किया गया। डॉ. सिंह के साथ समाजसेवी मरहूफ मली, परवीन सिंह, पुष्पिंदर सिंह और गणेश सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत वितरण अभियान की निगरानी की। जिन परिवारों के घर पानी और भूस्खलन से असुरक्षित हो गए थे, उन्हें विधायक ने नजदीकी सरकारी इमारतों में अस्थायी तौर पर शिफ्ट करवाया।
लोगों से बातचीत करते हुए डॉ. सिंह ने कहा, मैं हर परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं। प्रकृति की मार ने भारी कठिनाइयाँ पैदा की हैं, लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भूखा न सोए और कोई ठंड में न तड़पे। मेरा पहला लक्ष्य प्रभावित परिवारों को भोजन, आश्रय और सुरक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए तथा प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए, ताकि वे गरिमा के साथ अपने जीवन का पुनर्निर्माण कर सकें।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ को लेकर भारत पर साधा निशाना, व्यापारिक संबंधों को 'एकतरफा' बताया
पीएम मोदी को अपशब्द कहना अस्वीकार्य, कांग्रेस ने मुसलमानों को तुष्टीकरण की राजनीति का बनाया शिकार: किरेन रिजिजू (आईएएनएस साक्षात्कार)
हरियाणा : लुधियाना में बारिश और बुड्ढा नाले के ओवरफ्लो से जलभराव, मेयर इंद्रजीत कौर ने लिया जायजा
ओडिशा : उडाला में सामूहिक बलात्कार का झूठा आरोप, जेल से रची गई साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश
मौसा` ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया