– नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में लहराया परचम
भोपाल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उड़ीसा के भुवनेश्वर शहर में शुक्रवार से शुरू हुई 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन Madhya Pradesh राज्य एथलेटिक्स अकादमी की खिलाड़ी सोनम परमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गर्ल्स अंडर-20 के 5000 मीटर रन में स्वर्ण पदक जीता. सोनम ने यह उपलब्धि 17 मिनट 20.98 सेकंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ हासिल की.
Madhya Pradesh के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सोनम परमार को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि “सोनम परमार ने अपने समर्पण, अनुशासन और लगन से यह सफलता अर्जित की है. उनका प्रदर्शन प्रदेश की खेल प्रतिभाओं की क्षमता का प्रमाण है. हमें विश्वास है कि सोनम आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी.”
सोनम की इस सफलता के पीछे मध्यप्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी, भोपाल में मिले प्रशिक्षण, अनुभवी कोचों के मार्गदर्शन और आधुनिक सुविधाओं का अहम योगदान है. लगातार अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर सोनम ने यह स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. सोनम परमार की इस उपलब्धि ने प्रदेश के युवा एथलीटों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है. यह जीत न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है, बल्कि प्रदेश की खेल नीति और अकादमी के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रणाली की सफलता का भी प्रतीक है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कंप्यूटर की लिखावट भी हो जाए फेल इस` लड़की की हैंडराइटिंग दुनिया में सबसे सुंदर देखते ही हो जाएगा प्यार
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस` भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन
फैटी लिवर के लिए अमृत की तरह है` घर में रखी ये चीजें, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात
“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती ट्रेन` में रात को एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत जानकर चौंक जाएंगे आप
मंदिर में घुसकर खुलेआम दादागिरी का वीडियो वायरल, पुजारी ने लगाए गंभीर आरोप