रायपुर 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के उप Chief Minister तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में शामिल होंगे.
उप Chief Minister अरुण साव कॉनक्लेव में भाग लेने आज शुक्रवार काे रात दस बजे नियमित विमान से नई दिल्ली के रवाना होंगे. वे रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. वे 8-9 नवम्बर को सवेरे साढ़े नौ बजे से नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में भागीदारी करेंगे.
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार का केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय 8 नवम्बर और 9 नवम्बर को आयोजित इस कॉनक्लेव में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ शहरी विकास के विभिन्न आयामों और टिकाऊ विकास पर मंथन करेगा.
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like

हरियाणा पुलिस के SI पर ईंटों-डंडों के साथ टूट पड़े 15 युवक, पीट-पीटकर मार डाला, जनवरी में होने वाले थे रिटायर

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने की पैसों की हेराफेरी, EOW को मिले सबूत! अपनी ही कंपनी में मॉडल बन करोड़ों फीस

देश की अर्थव्यवस्था के हित के लिए भारतीय रिजर्व बैंक में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी जरूरी : गवर्नर संजय मल्होत्रा

विक्की-कैट के घर आया नन्हा राजकुमार, अब इन सेलेब्स के घर जल्द गूंजेगी किलकारी

हींग केˈ ये 13 औषधीय फायदे जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े﹒




