-उप मुख्यमंत्री अरुण साव हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं एम्स रायपुर के रक्तदान शिविर में हुए शामिल
रायपुर 20 अप्रैल . उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को एम्स परिसर में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन एवं एम्स रायपुर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदाता साथियों का हौसला बढ़ाया. और सभी को रक्तदान का प्रमाण पत्र प्रदान किया. साव शिविर में कहा कि, यह शिविर मानव सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने लोगों को स्वप्रेरणा से आगे आना चाहिए. यह पुण्य का काम है. आपका एक छोटा सा प्रयास किसी की जान बचा सकती है.
उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, नर सेवा ही नारायण सेवा है. कृत्रिम रूप से खून बनाया नहीं जा सकता है. इसलिए ब्लड बैंक में दान की गई खून को जरूरतमंद लोगों को मिलता है. उन्होंने कहा कि, एम्स में भीड़ लगातार बढ़ रही है. दुरुस्त गांव से शहर आने वाले लोगों से परिचित नहीं होते हैं. उन्हें खून के लिए भटकना पड़ता हैं. रक्तदान करने से एम्स परिसर में भी ऐसे जरूरतमंदों को खून मिलती है. उन्हाेंने कहा कि, पहले रक्तदान को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां थी. जो समय के साथ खत्म हो गई. स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में खून दे सकते हैं. रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है.
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, अंकित अग्रवाल , मनोज गोयल , एकता मलिक , बबीता अग्रवाल , विन्नी सलूजा , रेणु राजगुरू , रमेश गोयल, सभी पदाधिकारी एवं एम्स की टीम उपस्थित रहे.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
ये हैं भारत के 5 सबसे धनवान बाबा, जिनकी कुल संपत्ति जान आप कहेंगे, 'बाबा है कि बिज़नेसमेन ∘∘
शुक्रवार को इन राशि वाले जातकों को रिश्तों मे करना पड़ सकता है संघर्ष…
Oppo F29 Pro Review: Stylish Build, Long Battery, But Pricey for the Performance
किस समय पर जीभ पर होता है मां सरस्वती का वास? इस टाइम पर मुंह से निकली कोई भी बात बन जाती है पत्थर की लकीर ∘∘
इस जगह रात को रुकने वाला सुबह तक ज़िंदा नहीं बचता, क्या है यह राज ∘∘