मीरजापुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । चुनार नगर के प्रसिद्ध डेंटल सर्जन एवं पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी डॉ. सौरभ श्रीवास्तव को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डेंटिस्ट्री एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दिल्ली में आयोजित क्लस्टर ऑफ अचीवर्स समिट के 29वें सत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि वह एक छोटे शहर से आते हैं, लेकिन भारतीय नौसेना ने उन्हें अनुशासन और सेवा भाव की सीख दी। उन्होंने कहा कि मरीजों का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। यह अवॉर्ड मैं अपने माता-पिता, मरीजों, शहर और शुभचिंतकों को समर्पित करता हूँ।
चुनार स्थित उनके एक्सपर्ट डेंटल केयर क्लिनिक में वह आधुनिक तकनीक और एडवांस्ड ट्रीटमेंट के जरिए मरीजों को बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। उनके पिता डॉ. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव भी पेशे से दंत चिकित्सक हैं।
डॉ. सौरभ की उपलब्धि पर डॉ. गौरव, ईपीएफओ ऑफिसर अविनाश सिंह, मेजर कृपा शंकर सिंह, पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मरने से चंद` मिनटों पहले इंसानी दिमाग में क्या चलता है? वह किस बारे में सोचता है? जाने सही जवाब
चूने से लगाएं` रोगों को चूना ! आयुर्वेद में चूना के साथ ठीक हो सकती है कई बीमारियाँ पोस्ट शेयर करना ना भूले
लड़को को टालने` के लिए लड़कियां बनाती है ये मजेदार बहाने, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे
`किडनी` खराब होने` से पहले शरीर देते हैं यह लक्षण, जाने इसे हेल्थी रखने का राज
आज से ही` लहसुन के छिलके एकत्र करना शुरू कर दें, घर बैठे बनाये ये आयुर्वेदिक दवां और कमाएं लाखों