गोड्डा, 25 मई . जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरख्खा स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप शनिवार दोपहर एक 30 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पीड़िता घटना के समय अपने मित्र जीतन हेंब्रम के साथ जा रही थी.
पहले से घात लगाए ललमटिया क्षेत्र के नजीर अंसारी (22) और सादिक अंसारी (20) ने चाकू की नोंक पर जीतन को भगा दिया और युवती को जबरन रेलवे पुल के पास ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना के तुरंत बाद जीतन हेंब्रम ने हरख्खा गांव में ग्रामीणों को सूचना दी, जिन्होंने एक आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आराेपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
रविवार को घटना के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने ललमटिया थाना परिसर में प्रदर्शन कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की. आदिवासी संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद हेम्ब्रम, सोनालाल टुडू, दीवान किस्कू, रमेश, वीरेंद्र, संतोष किस्कू, अजय किस्कू सहित लीलातरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है.
फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है. ललमटिया थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही फरार आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
—————
/ रंजीत कुमार
You may also like
जबलपुरः स्वालम्बन नारी, सशक्त राष्ट्र की अवधारणा को साकार करता विराट हॉस्पिटल
ग्वालियरः कलेक्टर ने अचानक सीएमएचओ कार्यालय का किया निरीक्षण
जल संरचनाओं के संरक्षण व संवर्धन को बनाएँ जन आंदोलनः मंत्री सिलावट
ग्वालियर में महिला सशक्तिकरण की सार्थक पहलः “शक्ति दीदी” महिलाओं के लिये बनीं उदाहरण
प्रधानमंत्री ई-बस सेवा को लेकर जरुरी कार्य समय रहते करें पूरा: रुचिका चौहान