अगली ख़बर
Newszop

पलवल में खाद संकट पर भारतीय किसान संघ ने बुलाई आपात बैठक

Send Push

पलवल, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले में बुवाई के समय किसानों को खाद की किल्लत का गंभीर संकट झेलना पड़ रहा है. इस मुद्दे को लेकर Indian किसान संघ ने हुड्डा सेक्टर 2 स्थित किसान संघ कार्यालय में आपात बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रमुख अजीत तोमर ने की, जबकि इसमें Haryana सह संगठन मंत्री महेंद्र सिंह और आरएसएस के जिला प्रचारक विमल विशेष रूप से मौजूद रहे.

बैठक में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए तय किया गया कि यदि जल्द ही खाद की कमी का समाधान नहीं किया गया, तो संघ बड़ा आंदोलन शुरू करेगा. अजीत तोमर ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, लेकिन यहां भी किसान खाद जैसी बुनियादी जरूरत के लिए परेशान हैं. कई जिलों में गेहूं की बुवाई के समय भारी कमी के चलते किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्लॉक स्तर पर मनोनीत टीमें बनाई जाएंगी, जो गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं को एकत्रित करेंगी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर उनका समाधान करवाएंगी. साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क बढ़ाने, किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और जन-जागरण अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया. बैठक में नरेंद्र मोहन, विजय ठाकुर, संदीप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, रविंद्र चौधरी, संजय चौहान, और विजय कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें