Next Story
Newszop

केजीके होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल में महिला छात्रावास की मरम्मत काे शासन ने जारी किया 50 लाख का बजट

Send Push

मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के लाइनपार में स्थित राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला छात्रावास की मरम्मत के लिए शासन द्वारा 50 लख रुपए का बजट जारी किया गया है। छात्रावास की मरम्मत का कार्य सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ हो जाएगा।

राजकीय केजीके होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 500 से अधिक छात्राएं बीएचएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। कॉलेज परिसर में छात्राओं के लिए दो छात्रावास बने हुए हैं। 42 कमरों का बना एक छात्रावास जर्जर हो चुका हैं। छात्रावास की मरम्मत के लिए शासन ने 50 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि शासन की ओर से छात्रावास की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपए रिलीज कर दिए गए हैं। सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में छात्रावास के मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसकी मरम्मत का कार्य ग्रामीण सेवा अभियंता विभाग द्वारा कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now