रायपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी रायपुर के महादेव घाट के निकट निगम के निर्मित कुंड में गुरुवार सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों ने माता दुर्गा की 176 बड़ी प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया. भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु परिवारों के साथ देवी मां को विदाई देने पहुंचे और पारंपरिक विधि-विधान से प्रतिमाओं को कुंड में विसर्जित किया.
उल्लेखनीय है कि शहर में पांच सौ से अधिक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी. गुरुवार को विसर्जन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. भक्त समूह बनाकर झांकियों और गीत-संगीत के साथ प्रतिमाओं को लेकर पहुंचे. विसर्जन कुंड पर पहुंचते ही मां की जयकारों से पूरा वातावरण माता के जयकारों से गूंज उठा. शुक्रवार को भी प्रतिमाओं का विसर्जन जारी रहेगा.
निगम प्रशासन ने इस अवसर पर क्रेन, गोताखोर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं. विसर्जन स्थल पर जोन की टीमों को गुरुवार सुबह छह बजे से 5 अक्टूबर सुबह छह बजे तक चक्रीय ड्यूटी पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. वहीं महादेवघाट विसर्जन कुंड स्थल कर निरीक्षण अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने अधिकारियों को व्यवस्था और बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
आरएसएस के कार्यक्रम में हंगामे को लेकर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष सहित 9 आरोपितों को जमानत नहीं
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को कोर्ट ने विदेश जाने की मंजूरी दी
दुकान थी बंद अंदर से आ रही` थी आवाजें लोगों को हुआ शक तो खोला शटर अंदर ऐसी हालत में मिला कपल फिर जो हुआ…
भक्ति और रोमांच का संगम: ZEE5 की नई वेब सीरीज का ट्रेलर जारी
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए राजभर ने नेताओं को लिखा पत्र, उठाई ये मांग