लखनऊ, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास के पास एक युवती ने आत्मदाह का प्रयास किया है। सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया।
युवती के बारे में अभी जो प्रारंभिक जानकारी मिली है कि वह नोएडा की रहने वाली बताई जा रही है। उसने शालीमार गार्डन थाना में दुष्कर्म की 24 जून को तहरीर दी थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई। 25 दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुदकमा दर्ज किया गया।
पीड़िता ने कई बार आरोपी की लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई न हाेने से परेशान युवती ने इंस्टाग्राम पर चेतावनी दी थी कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो खुदकुशी कर लेगी। उसके बाद भी नोएडा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसी बात से आहत होकर आज युवती लखनऊ पहुंची है। इस मामले में गाैतमपल्ली थाना पुलिस युवती से पूछताछ करते हुए कार्रवाई कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
राजस्थान में दीवाली की छुट्टियों का नया शेड्यूल! स्कूलों के लिए बड़ा बदलाव, जानें पूरी डिटेल
अजमतुल्लाह उमरजई ने तोड़ा मोहम्मद नबी और गुलाबदीन नायब का रिकॉर्ड
पीकेएल-12 : लगातार चौथी जीत के साथ टेबल टॉपर बना दबंग दिल्ली, बंगाल की लगातार तीसरी हार
भारत की राइफल और पिस्टल मिश्रित टीमें निंग्बो में पदक से चूकीं
स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में मप्र ने फिर रचा इतिहास, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई