अगली ख़बर
Newszop

जनता दरबार में जमीन से जुडे फरियादियों की संख्या अधिक, कई मामलों का निपटारा

Send Push

रांची, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के विभि‍न्न अंचलों में सबसे अधिक जमीन संबंधित मामले पहुंच रहे हैं. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सभी अंचलों में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में सबसे अधिक जमीन से जुडे फरियादियों की संख्‍या अधिक रही. जनता दरबार में जमीन से जुडे कई मामलों का ऑन द स्पॉमट निष्पादन हुआ.

जनता दरबार में पहुंचे मामलों में मुख्य रूप से राजस्व और नागरिक सेवाओं से संबंधित मामले थे. इनमें भू-राजस्व संबंधित कार्य जैसे-दाखिल-खारिज, करेक्शन स्लिप जारी करने, सीमांकन, भूमि विवाद निपटारा और भूमि अभिलेख सुधार का सत्यापन शामिल रहे. इसके अलावे जाति, आय, निवास, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र जारी कराने जैसे कार्यें का भी जनता दरबार में निपटारा किया गया.

अनगड़ा अंचल के चिलदाग निवासी दुबराज महतो के 6.25 डिसमिल का पंजी दाे में अपडेट किया गया. हेसल गांव के शकील अहमद का 15 डिसमिल का रसीद कटा, अनगड़ा अंचल के ग्राम बहेया निवासी बिरसा महतो के 39 डिसमिल जमीन का पंजी 2 में जमाबंदी कराई गई. इसके साथ ही राहे अंचल में पहुंचे 92 आवेदन निष्पादित किया गया. वहीं दो पारिवारिक सदस्यता, 25 आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र 25, आय प्रमाण-पत्र 30, तत्काल आवेदन 10 जैसे 92 मामलों का निष्पादित किया गया. आवेदिका उर्मिला देवी, अंचल अनगड़ा, ग्राम- अंनगड़ा निवासी के एक एकड़ 69 डिसमिल का लगान निर्धारण एवं रसीद कई वर्षों से नहीं कट रहा था. उसपर त्वरित कार्रवाई की गई. अंचल इटकी में विभिन्न कुल 38 मामले सहित रांची के अन्य अंचलों में मामलों का निष्पादन किया गया. डीसी ने कहा कि जनता दरबार को नागरिक समस्याओं के त्वरित समाधान का सशक्त माध्यम बनाया जाए. किसी भी नागरिक को बेवजह कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े. पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता हो.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें