16 नवंबर को हाेगा सनातन यात्रा का समापन
मथुरा, 08 नवम्बर(Udaipur Kiran) . बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन जोड़ो पदयात्रा दिल्ली से शुरु हाे गई है. ब्रज में यात्रा के प्रवेश करते ही कई संतों का यहां जमावड़ा होगा और यात्रा के समापन दिवस 16 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव के साथ बांकेBiharी लाल के दर्शन करेंगे और ध्वजा चढ़ाएंगे.
वृंदावन के प्रमुख संत आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने आज बताया कि इस पदयात्रा से ऐसी अलख जगेगी, जिसे बुझाना मुश्किल होगा. कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के प्रयास सार्थक होंगे. ब्रज के संत उनका साथ देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्हाेंने बताया कि ब्रज में यात्रा के दौरान संतों के अलावा अभिनेता संजय दत्त और राजपाल यादव भी शामिल होंगे. इसके अलावा बाबा रामदेव के आने की भी संभावना है.
उन्हाेंने बताया कि प्रशासन ने sunday होने के कारण यात्रा में शामिल कुछ प्रमुख लोगों को ही छटीकरा से बांकेBiharी मंदिर आने की अनुमति दी है. sunday होने के कारण वैसे ही Biharी जी के मंदिर में भीड़ रहती है. ऐसे में यात्रा में शामिल लाखों लोगों की भीड़ से यातायात व्यवस्था के चरमराने की स्थिति पैदा हो जाएगी. इसलिए यात्रा के ब्रज में आते ही हाईवे से लेकर वृंदावन में ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया जाएगा.
एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पदयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है. सुरक्षा के लिहाज से कई थानों की पुलिस तैनात की जाएगी. साथ ही यातायात का विशेष प्लान तैयार किया गया है.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like

प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला 9वीं की छात्रा का शव, हत्या की आशंका

सीएसजेएमयू परिसर मंदिर में हुआ सुन्दरकाण्ड, विद्यार्थियों में दिखी भक्ति भावना मूल्यों के प्रति गहरी आस्था : कुलपति

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी





