अगली ख़बर
Newszop

पुलिस ने जागरूकता अभियान में दी कई जानकारी

Send Push

पौड़ी गढ़वाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पैठाणी पुलिस ने दीपावली पर्व को देखते हुए बाजार में रोड मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने जन जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी. इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराध से बचने को लेकर भी जागरूक किया.

जागरूकता अभियान में थानाध्यक्ष सुनील रावत, उपनिरीक्षक आनंद सिंह खरोला ने पैठाणी में सीएलसी मैंबर, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को दे. उन्होंने सभी से बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करवाने की अपील भी की.

पुलिस ने ग्रामीणों को सोशल मीडिया से संबंधित साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. पुलिस ने गौरा शक्ति के बारे में जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करने हेतु जागरूक किया. वहीं, थाना थलीसैण की पुलिस टीम ने अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज जसपुर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को साइबर अपराध, बाल अपराध, गुड़ टच -बेड टच, महिलाओ से सम्बंधित अपराधों, विभिन्न हेल्पलाइन मोबाइल नंबरों आदि के बारे में जागरूक किया गया.

पुलिस टीम मे अपर उप निरीक्षक तनवीर अहमद, आरक्षी गौरव यादव, महिला आरक्षी कुसुम आदि शामिल थे.

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें