अगली ख़बर
Newszop

बिहार विधानसभा चुनाव : अमित शाह पहुंचे पटना, आज सारण के तरैया में करेंगे जनसभा

Send Push

पटना, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह Bihar के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच गए हैं. वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनावी अभियान में शामिल होंगे.

अमित शाह गुरुवार देर शाम पटना पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया और पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के निर्देश दिए.

अमित शाह ने कहा कि “यह चुनाव Bihar के विकास, सुशासन और आत्मनिर्भर राज्य के निर्माण की दिशा तय करेगा.” बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, सांसद, विधायक और जिला स्तर के प्रमुख नेता मौजूद रहे.

अमित शाह का Bihar दौरा शुक्रवार से प्रचार अभियानों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वे सारण (छपरा) जिले के तरैया पहुंचेंगे, जहां उनकी पहली जनसभा निर्धारित है. यह जनसभा Bihar विधानसभा चुनाव में उनकी पहली बड़ी चुनावी रैली होगी.

अमित शाह इस रैली में राजग गठबंधन की एकता और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखने के साथ-साथ Bihar में विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराएंगे. इस दौरान राजग के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

तरैया से वापसी के बाद अमित शाह पटना के ज्ञान भवन में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में वह शिक्षाविदों, व्यापारियों, डॉक्टरों और युवा उद्यमियों से संवाद करेंगे. शाम को शाह पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक करेंगे, जिसमें बूथ प्रबंधन, सोशल मीडिया रणनीति और प्रचार अभियान पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

अमित शाह के इस दौरे का मकसद न केवल भाजपा संगठन को चुनावी मोड में लाना है, बल्कि राजग गठबंधन के भीतर समन्वय को भी और मजबूत करना है. भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे के बाद अब दोनों दल प्रचार अभियान में जुट गए हैं. शाह का यह दौरा जदयू और भाजपा दोनों के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

अमित शाह Saturday यानी 18 अक्टूबर की शाम को पटना से दिल्ली लौटेंगे. इससे पहले वह कुछ और स्थानीय नेताओं से मुलाकात कर चुनावी समीकरणों पर चर्चा करेंगे.

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें