Next Story
Newszop

पाक जासूस पकड़े जाने के बाद हिसार पहुंचे डीजीपी ने अधिकारियों संग की बैठक

Send Push

अपराध, कानून, व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर भी की गई विस्तृत चर्चाहिसार, 18 मई . राज्य के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था व अपराध की रोकथाम बारे आवश्यक निर्देश दिए हैं. हिसार में पाक जासूस के पकड़े जाने के तुरंत बाद डीजीपी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर शनिवार देर सायं यहां पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. उन्होंने हिसार व हांसी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में अपराध, कानून एवं व्यवस्था व अन्य मुद्दों से संबंधित विषयों की समीक्षा की. बैठक में हिसार के एसपी शशांक सावन, हांसी के एसपी अमित यशवर्धन सहित सभी उप पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी और क्राइम यूनिट प्रभारी मौजूद रहे है. बैठक में आपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए विस्तृत विचार विमर्श किया गया. इनमें तुलनात्मक आपराधिक आंकड़ों के साथ-साथ स्थानीय एवं विशेष प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर, मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंसों का विश्लेषण, पासपोर्ट वेरिफिकेशन व दर्ज मामलों के जांच पड़ताल की कार्रवाई, चिन्हित अपराधों की रोकथाम के लिए निगरानी, मादक एवं नशीले पदार्थों, जुआ सट्टा, अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध असलाह को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान प्राप्त की गई कार्रवाई की समीक्षा, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा, न्यायिक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक कार्य एवं वेलफेयर के मुद्दे, विभागीय जांच के मामलों संबंधी निष्पादन की कार्रवाई, राष्ट्रीय व राज्य राजमार्ग एवं अपराध की दृष्टि से संवेदनशील एरिया में पुलिस की मौजूदगी एवं निगरानी इत्यादि विषयों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.संगीन अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच कर त्वरित कार्रवाई के निर्देशपुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिए कि संगीन किस्म के अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच करके त्वरित कार्रवाई की जाए. इसके अलावा नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने व नशाखोरी का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए. उन्होंने अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि कानून व्यवस्था एवं शांति बनी रहे. पुलिस विभाग के खुफियां तंत्र को मजबूत करने पर बल देते हुए उन्होंने अपराधिक मामलों जैसे आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केसों का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिए ताकि अपराधियों के नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई कर अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके. आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करे डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस की प्रेजेंस पब्लिक के बीच ज्यादा से ज्यादा हो, जिससे आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें. उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने व ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. यातायात को बाधारहित बनाए रखना के लिए पुख्ता प्रबंधन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को सडक जाम से निजात दिलवाने के लिये योजनाबद्ध व प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जाए. पुलिस के पास आने वाले हर व्यक्ति की हो सुनवाईपुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो और उसकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाए. जांच के स्तर को बेहतर किया जाए, जिससे दोषियों को सजा दिलाने की दर को बढ़ाया जा सके. जांच में तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए. प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपने अधीन कार्यरत पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशला को पहचाने तथा उसके अनुरुप ही उनसे कार्य लिया जाए.जवानों की सेहत का भी रखें ध्यानडीजीपी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य व सेहत का ध्यान रखते हुए अपने स्तर पर जरुरी कदम उठाए. जवानों के लिए सुविधाओं को और बेहतर किया जाए. अच्छे कार्य के लिए जवानों को उचित इनाम व नियमानुसार समय पर तरक्की सुनिश्चित की जाए. उचित समय पर पदोन्नति देने के अलावा पुलिसकर्मियों के आवास, चिकित्सा और उनके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधा बारे विशेष ध्यान रखा जाए.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now