कोरबा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूल सिंह राठिया ने क्षेत्र के किसानों को जंगली हाथियों द्वारा हो रहे फसल नुकसान को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. इस संदर्भ में उन्होंने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा राशि में वृद्धि की मांग की है.
विधायक राठिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में पिछले कुछ समय से हाथियों का दल सक्रिय है, जिसके चलते किसानों की खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इससे ग्रामीणों को आर्थिक हानि के साथ-साथ भय का माहौल भी बना हुआ है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर सर्वे कराकर नुकसान का आकलन किया जाए तथा प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ पचास हजार की दर से मुआवजा राशि प्रदान की जाए. राठिया ने कहा कि, कृषक हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. हाथियों के हमले से फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिससे गरीब किसान अत्यंत संकट में हैं. ऐसे समय में प्रशासन को संवेदनशीलता दिखाते हुए उचित मुआवजा देना चाहिए. इस संबंध में विधायक द्वारा वन विभाग को भी प्रतिलिपि भेजी गई है ताकि क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियों पर नियंत्रण और प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
हुंडई मोटर इंडिया के पहले भारतीय एमडी और सीईओ बने तरुण गर्ग, जनवरी 2026 से संभालेंगे कार्यभार
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच फिर हुईं झड़पें, एक दूसरे के कई ठिकाने तबाह करने का किया दावा
दीपावली से पहले सीएम धामी का बड़ा तोहफा, राज्य कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ा
हथकरघा शॉल और वस्त्रों से लेकर कॉफी तक नागालैंड की अर्थव्यवस्था को जीएसटी सुधार से ऐसे मिलेगा बल
पिकअप ट्रक में आग लगने से दो भाइयों की मौत