शिमला, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Himachal Pradesh भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह के स्वागत में Monday को शिमला में भव्य समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर और राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम में शिमला जिला भाजपा अध्यक्ष केशव चौहान, प्रदेश भाजपा सचिव तिलक राज शर्मा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनी शुक्ला, शिमला शहरी से भाजपा प्रत्याशी रहे संजय सूद, संजौली मंडल अध्यक्ष पिंकू, भाजपा नेता गणेश दत्त सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राम मंदिर, गंज बाजार में आयोजित इस अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्पण देखने योग्य है. उन्होंने कहा कि पिछली बार भाजपा अल्पमत से सरकार बनाने से चूक गई थी, लेकिन इस बार अल्पसंख्यक मोर्चा उस कमी को पूरा करेगा और भाजपा की जीत में निर्णायक भूमिका निभाएगा. उन्होंने जोर दिया कि संगठन को और मज़बूत करने, पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाने और अल्पसंख्यक समाज की भागीदारी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सभी को मिलकर काम करना होगा. जयराम ठाकुर ने विश्वास जताया कि कार्यकर्ताओं का यह जोश संगठन को नई ऊँचाइयों तक लेकर जाएगा और जनता की सेवा के संकल्प को साकार करेगा.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि भाजपा के विभिन्न मोर्चों की यह एकजुटता और जोश पूरे देश में मिसाल है. उन्होंने कहा कि आज भारत का मान-सम्मान विश्वभर में बढ़ा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 27 देशों में सम्मानित किया गया है, जिनमें चार मुस्लिम देश भी शामिल हैं. धारा 370 की समाप्ति और देश को एक सूत्र में पिरोने जैसे ऐतिहासिक फैसलों से मोदी सरकार ने भारत की ताकत को पूरी दुनिया में स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े देश आज भारत की अर्थव्यवस्था का अध्ययन कर रहे हैं और यह हर कार्यकर्ता के लिए गर्व का विषय है.
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसे वे पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे. उन्होंने कहा कि वे पहले हमेशा रैली में अंतिम पंक्ति में बैठते थे, लेकिन आज संगठन ने उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी देकर जो सम्मान दिया है, उसका वे कर्ज सेवा और समर्पण से चुकाएँगे. गुरमीत सिंह ने डॉ. सिकंदर कुमार का विशेष आभार जताया और कहा कि वे समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहते हैं.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनी शुक्ला ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करती है. उन्होंने विश्वास जताया कि गुरमीत सिंह के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा बेहतरीन कार्य करेगा और 2027 में भाजपा को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
शिमला जिला अध्यक्ष केशव चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोर्चों की भूमिका संगठन को मज़बूत करने में अहम होती है. उन्होंने कहा कि गुरमीत सिंह लगातार समाज सेवा में जुटे रहते हैं और उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा नई दिशा में कार्य करेगा. चौहान ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर वर्ग के लिए विफल बताते हुए कहा कि जनता को राहत दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलजुलकर आगे आना होगा.
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी गुरमीत सिंह को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प जताया. समारोह के दौरान उत्साह और जोश से भरे नारों से पूरा सभागार गूंज उठा.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
कोरबा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई आयोजित
Teacher Transfer Controversy: मदन दिलावर ने डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'ट्रांसफर के लिए होती थी वसूली....'
करूर भगदड़: टीवीके के दो नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
'साहेब बीवी और गैंगस्टर' फिल्म के 14 साल पूरे, रणदीप हुड्डा बोले, 'यह हमेशा दिल में खास जगह रखेगी'
बिहार: फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने के बाद जिलाधिकारियों ने की बैठक, प्रतिनिधियों ने जताया आभार