– संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह और कृषि विश्वविद्यालय के संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल
ग्वालियर, 3 मई . राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज (शनिवार को) ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं. वे यहां संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह और कृषि विश्वविद्यालय के संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल दोपहर बाद लगभग 3 बजे वायु मार्ग द्वारा ग्वालियर आगमन होगा. राज्यपाल पटेल 4 मई को प्रात: लगभग 11 बजे राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. यह समारोह राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित होगा.
राज्यपाल पटेल इस दिन सायंकाल लगभग 5.45 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पहुँचकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अगवानी करेंगे. इसके बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ के साथ सायंकाल 6.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुँचेंगे और यहाँ पर प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.
राज्यपाल पटेल सायंकाल लगभग 7.30 बजे मेला मैदान पहुँचकर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के सुपुत्र के विवाह पश्चात स्वागत समारोह में शामिल होंगे. राज्यपाल पटेल रात्रि लगभग 8.15 बजे उप राष्ट्रपति धनखड़ को विमानतल पर विदाई देने के बाद वायु मार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे.
तोमर
You may also like
आलू अर्जुन की नई फिल्म AA22xA6 में फिटनेस कोच का बड़ा योगदान
बीए एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्रों को भव्य समारोह के साथ विदाई दी
एआई और मीडिया पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान के साथ विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया
पाकिस्तान पर अपने गलत कामों से ध्यान हटाने के लिए दुष्प्रचार और गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया
अंतर-विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया