गौतमबुद्ध नगर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गौतमबुद्ध नगर जिले में बीटा-दो थाना क्षेत्र में संचालित एक ब्यूटी पार्लर के दो कर्मचारियों ने वहां काम सीख रही किशोरी से दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
बीटा-दो थाना प्रभारी विनोद कुमार ने Monday को बताया कि इलाके के एक ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही किशोरी के परिजनों ने sunday देर रात तहरीर दी थी. जिसमें उन्हाेंने बताया कि बीते दिन वह काम सीखने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी. रास्ते में उसे मुलाकात पार्लर में काम करने वाले रोहन और सैफ मिल गए. उनके बहकावे में आकर वह उनके साथ चली गई और दाेनाें ने एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
उन्होंने किसी मामला न बताने के लिए धमकी दी. घर लौटने पर बेटी ने परिवार को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने बीती रात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.————-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
सासाराम में थप्पड़ और` चप्पल से हुई बात, डिबेट के दौरान भिड़े RJD और JDU नेता
मेरठ में होटल में युवक की फायरिंग से मचा हड़कंप
बिहार: तेजप्रताप यादव का` बड़ा ऐलान, 'दोबारा RJD में नहीं जाएंगे', इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
एक पैर खोया लेकिन हिम्मत नहीं:` दिव्यांग की मेहनत देख शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे कामचोर लोग
अगर इस रूप में दिख जाए` काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं