पूर्वी चंपारण,26अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में एक ओर जहां किसान एक बोरी यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे है,वही दूसरी ओर मुनाफाखोर व तस्कर यूरिया खाद को सरकार के निर्धारित 268 के बजाय 600 से 700 रूपये की दर से बेचकर मालोमाल हो रहे है।
ऐसे ही एक मामले का खुलासा एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर डीएसपी सदर दिलीप कुमार व सदर एसडीओ श्वेता भारती के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने की है।पुलिस ने बंजरिया थाना क्षेत्र के बथना गांव के समीप मटुआ चंवर में छापेमारी करते हुए एक बोलोरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर BR05GC6445 पर लदी 80 बोरा यूरिया के साथ कटहां लोकनाथपुर निवासी विकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।जिसके निशानदेही पर ईट चिमनी पर बने कमरे से 23 बोरा यूरिया खाद और बरामद किया गया है।
बताया गया है,कि पकड़ा गया विकेश पिछले काफी दिनो से खाद की तस्करी में लिप्त था।फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर इनके लिंकेज को खंगालने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
ट्रंप की नई चेतावनी: किसी भी देश ने ये क़दम उठाया तो अमेरिका लगाएगा टैरिफ़
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी देर बादˈ लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बताया बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हुई है या नहीं
जिस बस को चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पतिˈ चर्चा में है ये कपल
कोयले में प्लास्टिक को नष्ट करने वाले बैक्टीरिया पर अध्ययन