सरकार्यवाह बोल- समाज से भेदभाव व छुआछूत को दूर करना है
लखनऊ, 20 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने रविवार को आशियाना स्थित स्मृति उपवन मैदान में शाखा टोली एकत्रीकरण में आये कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. मैदान में बैठे कार्यकर्ताओं ने सरकार्यवाह के विचारों को ह्रदयंगम किया. इस अवसर पर सरकार्यवाह ने कहा कि एक ही पद्धति से देश में एक लाख स्थान पर भारत के परम वैभव के लिए संघ के स्वयंसेवक नित्य शाखा पर साधना करते हैं.
सरकार्यवाह ने कहा कि राष्ट्र को तोड़ने वाली शक्तियां कभी सफल नहीं होगी. हिंदुत्व व राष्ट्रीयता इस देश की पहचान है. उन्होंने कहा कि संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार ने भी बताया है कि हमें इसको पकड़ कर चलना है. देश की एकात्मता एक जन एक राष्ट्र एक संस्कृति है. संघ 100 वर्षों के पश्चात बढ़ रहा है. हिंदू समाज संगठित हो सकता है. आपसी भेदभाव भूलकर हिंदू समाज एक साथ खड़ा हो सकता है. संघ ने यह कर दिखाया है. आज पूरी दुनिया में संघ की प्रशंसा हो रही है.
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि भारत को परमवैभव के शिखर पर ले जाने के संघ के विचार को जन-जन तक पहुंचने के लिए काम करना है. पंच परिवर्तन के विषय को समाज के हर घर तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि समर्थ संगठित स्वाभिमानी श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है. भारत हिंदू राष्ट्र है, हिंदू राष्ट्र बनाना नहीं है. हिंदू को हिंदू के नाते एहसास करना है. समाज से भेदभाव व छुआछूत को दूर करना है. आत्मनिर्भरता, स्वदेशी, अपनी भाषा, अपनी संस्कृति और स्वबोध का गौरव प्रत्येक भारतीय को होना चाहिए. हम संघ के स्वयंसेवक हैं. संघ कार्य के द्वारा देश की सेवा का संकल्प हमने लिया है. इस देश के प्रति सबका कुछ ना कुछ कर्तव्य है. हम कुछ ना कुछ देश के लिए करें यही स्वयंसेवक चाहता है. सरकार्यवाह ने कहा कि भारत करवट ले रहा है. दूसरों को गुलाम बनाने के लिए नहीं. भारत उठेगा सारे विश्व के लोक मंगल के लिए. भारत को शक्ति वैभव सारी सृष्टि के कल्याण के लिए.
शाखा टोली एकत्रीकरण में लखनऊ विभाग की शाखाओं के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही. सरकार्यवाह के उद्बोधन से पूर्व दण्ड योग, व्यायाम योग और आसन का सामूहिक प्रदर्शन सभी स्वयंसेवकों ने किया.
लखनऊ विभाग के सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख अतुल सिंह ने बताया कि पूरब भाग के कार्यकर्ताओं ने नि:युद्ध, पश्चिम भाग ने सामूहिक समता, उत्तर के कार्यकर्ताओं ने पद विन्यास और दक्षिण भाग के कार्यकर्ताओं ने दण्ड का प्रदर्शन किया. इस दौरान घोष दल की ओर से सामूहिक वादन किया गया.
पंच परिवर्तन पर केन्द्रित शाखा टोली एकत्रीकरण का मंच अपने आप में अदभुत था. 12 फिट ऊंचा व 24 फिट चौड़ा मंच बनाया गया था. मंच के बगल में फहराता भगवाध्वज अदभुत दृश्य उत्पन्न कर रहा था. आशियाना की ओर जाने वाली सभी सड़कें भगवामय थी. सड़कों पर बस व मोटरसाईकिल पर पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक नजर आ रहे थे. किशोर व तरुणों की संख्या सर्वाधिक रही. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कम समय में ही सभी स्वयंसेवकों का जलपान हो जाये यह भी एक कठिन चुनौती थी. श्याम त्रिपाठी के नेतृत्व में जलपान वितरण की टोली के कार्यकर्ताओं ने बखूबी निर्वहन किया. शिविर में पेयजल की उत्तम व्यवस्था रही. लखनऊ विभाग व सभी चार भागों की शारीरिक टोली के कार्यकर्ताओं कड़ी मेहनत कर पूरे मैदान में रेखांकन किया गया था.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल, अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल, इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय, संयुक्त क्षेत्र ग्राम विकास विभाग के प्रमुख वीरेंद्र सिंह, कुटुंब प्रबोधन के संयुक्त ओमपाल सिंह, विभाग कार्यवाह अमितेश, सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश पाण्डेय, विभाग प्रचारक अनिल और धीरेंद्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
—————-
/ बृजनंदन
You may also like
UIDAI Aadhaar Helpline: Just Dial 1947 for Any Aadhaar-Related Support or Update
Free Jio Fiber 3-Month Plans: Get OTT Subscriptions and TV Access with High-Speed Internet
ये 40 रुपये का घरेलू नुस्खा सिर्फ 5 दिन में 1MM की पथरी को ऐसे गला देगा जैसे पानी में गलता है कागज़। जरूर जाने कैसे करता है ये काम ∘∘
अपने भोजन में शामिल करने के लिए आसान तरीके से घर पर ही स्वादिष्ट खीरे का अचार बनाएं, ऐसा अचार जिसे आपने पहले कभी नहीं चखा होगा
रात को भुने हुए लहसुन की एक कली, पुरुषों को बना देगी बाहुबली, एक बार आजमा के देख अगर नहीं है यकीन ∘∘