औरैया, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के थाना अछल्दा क्षेत्र के एक गाव में Monday शाम किशोर ने घर के बाहर खेल रही साढ़े पांच वर्षीय मासूम को चाचा के घर ले जाकर छत पर Monday शाम बजे दुष्कर्म किया. मासूम जब रोते हुए घर पहुंची तब परिजन को जानकारी हुई. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मासूम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा भेजा. साथ ही किशोर को हिरासत में लिया. पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह साथ में खेल रहा था. खेल खेलते उससे यह हो गया.
क्षेत्र के एक गांव में साढ़े पांच वर्षीय मासूम बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी. तभी पड़ोसी 14 वर्षीय किशोर उसे बहला फुसलाकर चाचा के घर ले गया. जहां छत पर उसके साथ दुष्कर्म किया. वर रोती हुई घर आई और परिजन को जानकारी दी. परिजन ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी पंकज मिश्रा मौके पर पहुंचे. परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली और आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर थाने लाए. मासूम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा. चिकित्सक ललित मोहन ने प्राथमिक परीक्षण बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. बिधूना सीओ पी प्रत्यूष मिश्रा ने बताया कि किशोरी की दादी ने शाम को पुलिस को घटना की सूचना दी थी . आगे बताया मेडिकल के लिए किशोरी को भेज दिया गया है. पडोसी किशोर से पूछताछ की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

'बिहार चुनाव में 32 फीसदी उम्मीदवार दागी', टिकट देने में लेफ्ट-RJD टॉप पर तो जदयू सबसे पीछे, पढ़िए रिपोर्ट

भारत को पछाड़कर आगे निकले दो छोटे देश, सबसे सस्ती टेलीकॉम सर्विस का तमगा छीना

इनˈ 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले﹒

हरीˈ मिर्च काटने के बाद होती है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम﹒

कर्नाटक में अब लग सकेंगी RSS की शाखाएं, सिद्धारमैया सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक





