फरीदाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से 214 किलो पटाखे बरामद किए है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों को पुलिस लगातार पकड़ रही है. क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और थाना तिंगाव की टीम ने अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद के सैयदवाड़ा से 184 किलो पटाखे सहित पवन और 30 किलो पटाखे के साथ अनिल कुमार तिंगाव को गिरफ्तार किया है. प्रशासन द्वारा लाईसेंस प्राप्त दुकानदारों को पटाखे बेचने के लिए जगह मुहैया कराई गई है. जिसमे एनआईटी 2 में दशहरा ग्राउंड एनआईटी और सूरजकुंड मेला पार्किंग है. एनआईटी 3 में सेक्टर 52 ग्राउंड फरीदाबाद शामिल है. इसी प्रकार ओल्ड फरीदाबाद में नंबर 1 और 2 में सेक्टर 31 का दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 12 का ग्राउंड में पटाखे की दुकान लग रही है. बल्लभगढ़ नंबर 1 और 2 में दशहरा ग्राउंड, आईएमटी सेक्टर 86 में दुकान लगाई गई है.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
PM Vishwakarma Yojana : कारीगरों के लिए ₹3 लाख लोन और फ्री ट्रेनिंग
पाकिस्तान: इमरान खान की बहन होंगी गिरफ्तार, आतंकवाद निरोधी अदालत ने पुलिस को दिया निर्देश
जब शम्मी कपूर ने एक दुर्घटना को फिल्म के यादगार सीन में बदल दिया
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी खरीदी और 16 लाख` रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
8वां वेतन आयोग: सैलरी में कितनी बढ़ोतरी? जानिए चौंकाने वाले अनुमान!