गौतमबुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रेमिका के साथ अवैध संबंध होने के शक पर एक युवक ने दो किशोरों के ऊपर sunday की देर रात को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने आरोपित को Monday की सुबह गिरफ्तार कर लिया है.
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि कठैहरा रोड पर रहने वाले दो नाबालिक लड़के अमन(17) और अरशद (16) को एक व्यक्ति ने बीती रात चाकू मार दिया. उन्होंने बताया कि उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपित व्यक्ति के बारे में कुछ सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. साक्ष्य के आधार पर पुलिस की टीम गठित करके अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज सुबह आरोपित सावेज को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित को शक था कि उसकी महिला मित्र से दोनों किशोरी के संबंध हैं. उन्होंने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

भाग कर की शादी,ˈ दुल्हन संग होटल गया दूल्हा, फिर बुलाया दोस्तों को और…!.

शादी को हुआ थाˈ कुछ समय, दूल्हे ने कहा- चलो फिल्म देखते हैं, देखते ही दुल्हन…!.

सगी मां पर डोलˈ गया बेटे का दिल, शराब का चढ़ा सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!.

पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म` हो जाती है यह बीमारी

इतिहास के पन्नों में 29 अक्टूबर : विश्व स्ट्रोक दिवस -जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार





