जयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने एक अनूठी और अभिनव विधि से ड्रोन का उपयोग करते हुए उदयपुर में आयद नदी के उफनते पानी से एक व्यक्ति को सफलतापूर्वक बचाकर एक हादसे को टाल दिया।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार लगभग अपराहन 3:00 बजे, बैटल एक्स डिवीजन के त्रिमशत ब्रिगेड मुख्यालय को, जिला कलेक्टर, उदयपुर से एक अनुरोध प्राप्त हुआ, जिसमें भारी बारिश के चलते अयाद नदी, हिरन मगरी इलाके में फंसे एक 30 वर्षीय व्यक्ति को बचाने के लिए तत्काल सहायता मांगी गई। तुरंत कार्यावाही करते हुए, ब्रिगेड की एक इन्फैंट्री बटालियन से दो अधिकारियों, दो जूनियर कमीशन अधिकारियों और दस अन्य रैंकों के कर्मियों वाला एक बचाव दल घटनास्थल पर पहुँचा। अद्भूत तरकीब व दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए, भारतीय सेना के वीर जवानों ने फंसे हुए व्यक्ति तक रस्सी और सुरक्षा जैकेट पहुँचाने के लिए एक ड्रोन का इस्तेमाल किया। इसके बाद व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूरा अभियान एसडीआरएफ, राजस्थान के सहयोग व समन्वय से संचालित किया गया।
यह ऑपरेशन एक बार फिर नागरिक प्राधिकारियों को सहायता प्रदान करने तथा नागरिकों के जीवन की सुरक्षा हेतु भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
बदला लेने के लिए की हत्या, चार आरोपित गिरफ्तार
जीसीओई जम्मू में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस धूमधाम से मनाया गया
गांधी नगर में निःशुल्क न्यूरोपैथिक फिजियोथेरेपी शिविर आयोजित
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने डोडा विधायक की टिप्पणी पर जताया कड़ा विरोध
राष्ट्रिय प्रतीक के अपमान पर भाजपा ने की सख्त कार्रवाई की मांग