ढाका, 25 अप्रैल . बांग्लादेश पुलिस ने पिछले दिनों ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अगवा किए गए श्रीलंका के तीन नागरिकों को छुड़ा लिया. आरोपितों ने तीनों के घरवालों को फोन कर फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
द डेली स्टार की खबर के अनुसार श्रीलंकाई नागरिक 22 अप्रैल को बागेरहाट के शाहिदुल शेख नामक एक व्यापारी के निमंत्रण पर व्यापारिक उद्देश्यों से बांग्लादेश पहुंचे थे. ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 अप्रैल को श्रीलंका के तीनों नागरिकों का अपहरण किया गया था.इनको छुड़ाने का अभियान गुरुवार दोपहर 12:15 बजे बागेरहाट जिले के मोल्लाहाट उपजिला के कोडालिया क्षेत्र में शुरू किया गया. बांग्लादेश पुलिस ने गुरुवार को तीनों को सुरक्षित बचा लिया.
डीआईजी (खुलना रेंज) मोहम्मद रजाउल हक ने पत्रकारों को बताया कि अपहरण के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए चार लोगों में काजी इमदाद हुसैन, शाहिदुल शेख, जॉनी शेख और एसएम शमसुल आलम हैं. इन लोगों ने बांग्लादेशी फोन नंबर से श्रीलंकाई नागरिकों के परिवारों से संपर्क करके फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इमदाद के घर पर छापा मारा और तीनों श्रीलंकाई बंधकों को बचा लिया.
—————
/ मुकुंद
You may also like
मप्रः आईटी और संबंधित क्षेत्र की नीतियों से मिलेगा निवेश और नवाचार को बढ़ावा
आरटीईः निजी स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया पांच मई से होगी शुरू
मेडिकल ऑफिसर व विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया तीव्र गति से करें पूर्ण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संकल्प से साकार हो रहा औद्योगिक मध्य प्रदेश का स्वप्न
इंदौरः जल संसाधन मंत्री सिलावट ने दी विकास कार्यों की सौगात