-किसानों की कटी फसलें भीगीं, मौसम विभाग ने दिया अलर्ट
उदयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने चक्रवातीय दबाव के असर से उदयपुर संभाग में Monday को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा. sunday रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने Monday सुबह ठंडक घोल दी. सुबह सवा दस बजे के बाद फिर से बारिश का क्रम शुरू हुआ, जो शाम तक रुक-रुककर चलता रहा. पूरे दिन सूरज बादलों में छिपा रहा और हल्की हवाओं ने सर्दी का अहसास बढ़ा दिया.
उदयपुर शहर और आसपास के कैचमेंट क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से जलस्तर बढ़ने पर उदयसागर बांध के दो गेट 6-6 इंच तक खोल दिए गए. बांध से छोड़ा गया पानी नदी के जरिए वल्लभनगर बांध में प्रवाहित हो रहा है.
बारिश के चलते प्रशासन और जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया. मावली, घासा, कानोदर, कुड़ी, बेदला, और झाड़ोल क्षेत्र में रात तीन बजे से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जिससे कई खेतों में पानी भर गया. कटाई के बाद खेतों में पड़ी मक्का और ज्वार की फसलें भीग जाने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. कई जगह खेतों में रखी घास भी सड़ने की स्थिति में पहुंच गई.
किसानों का कहना है कि बरसात फसलों के लिए इस समय नुकसानदेह है क्योंकि कटाई का काम लगभग पूरा हो चुका है.
उधर, मौसम विभाग ने उदयपुर संभाग के उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, Monday और मंगलवार को कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. बारिश से तापमान में करीब 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया, वहीं किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी खींच दी हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like

एमपी में आदिवासी वोटरों के वोट काटने की साजिश... SIR को उमंग सिंघार का 'डर', कई खामियां गिनाई

High Court Vacancy 2025: एमपी हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का मौका, ये डिग्री है तो मिलेगी बढ़िया सैलरी

हमास पर तिलमिलाए नेतन्याहू, गाजा में आईडीएफ ने बरसाया बम, ट्रंप ने इजरायली हमले का किया समर्थन

नागपुर में हाइवे पर डटे किसान, बच्चू कडू ने मुंबई जाने से किया इनकार, दूसरे दिन भी लगा रहा NH-44 पर 20 किलोमीटर लंबा जाम

Gold And Silver Rate Today: धनतेरस से सस्ते हो रहे सोने और चांदी की कीमत में छठ पूजा के बाद फिर उछाल, जानिए आज सर्राफा बाजार में कितना है भाव?




