जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). अलवर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मात्र 24 घंटे में ₹78 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है. इस त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने चोरी हुआ ट्रेलर और उसमें लदा ₹38 लाख मूल्य का लोहे का माल बरामद किया है. साथ ही एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो चालक का साथी बताया जा रहा है.
13 सितंबर को लोड हुआ था माल, 29 को दर्ज हुई रिपोर्ट
Superintendent of Police सुधीर चौधरी ने बताया कि 13 सितंबर को Jharkhand से भिवाड़ी के लिए एक ट्रेलर में लगभग ₹38 लाख कीमत की लोहे की ब्लेड लोड की गई थी. परिवादी ने 29 सितंबर को वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रेलर चालक कुछ अन्य साथियों के साथ वाहन और माल सहित फरार हो गया. इसके बाद आरोपी फिरोज मन्नाका और उसके साथी फिरौती के रूप में ₹3 लाख की मांग करने लगे.
विशेष टीम गठित कर की गई त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त Superintendent of Police कांबले शरण गोपीनाथ (IPS) और सीओ अंगद शर्मा के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के नेतृत्व में वैशाली नगर थाना टीम और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, ₹78 लाख का माल बरामद
कम समय में जुटाई गई सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी अजुरुद्दीन उर्फ लाला मेव (30), निवासी शीतल थाना बडोदामेव, को गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया ट्रेलर (कीमत लगभग ₹40 लाख) और लोहे की ब्लेड (कीमत लगभग ₹38 लाख) बरामद की गईं. कुल बरामदगी लगभग ₹78 लाख की रही.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी, टीम की सराहना
एसपी चौधरी ने इस त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की. गिरफ्तार आरोपी से गिरोह के अन्य सदस्यों और फिरौती की साजिश को लेकर पूछताछ जारी है.
You may also like
तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को दी नसीहत, कहा- उन्हें मर्यादा समझनी चाहिए
विजयादशमी पर असुर जनजाति का शोक, झारखंड-बंगाल में अलग परंपरा
ब्रिटिश शासन से भी अधिक क्रूर गृह मंत्रालय... पति की गिरफ्तारी पर भड़कीं सोनम वांगचुक की पत्नी, सरकार को जमकर सुनाया
ट्रकवाले ने जान पर खेलकर बचाई थी` लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान
अवामी लीग निलंबित है, प्रतिबंधित नहीं... मोहम्मद यूनुस ने क्या कह दिया, क्या बांग्लादेश में चुनाव लड़ेगी हसीना की पार्टी