अगली ख़बर
Newszop

उदयपुर में आज 17 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में दिनभर बिजली बंद रहेगी

Send Push

उदयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). शहर के कई इलाकों में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. विद्युत विभाग के अनुसार, यह शटडाउन मेंटेनेंस और लाइन सुधार कार्यों के लिए किया जा रहा है.

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, उनमें शामिल हैं —
बलीचा, कुंडाल, हनुमान फला, वेप्रआ फला, अमरगढ़ होटल, देव गंगा होटल, ओशो ध्यान केंद्र, डाकन कोटड़ा बिवाड़ी फला, नया टोल नाका, ढोल की पाटी, हिरमन सोसाइटी, शांतिहिल्स, इंडस्ट्रियल एरिया, रमिया रिसोर्ट, ओड बस्ती, एकमे सर्वोदय, सागर विला, हल्दूघाटी, पुराना टोल टैक्स, लक्ष्मीनगर, रंगविहार, बादाम पैलेस, आशीर्वाद एन्क्लेव, ड्रीम रिसोर्ट, अशोक विहार, विजय विला होटल, बाहुबली विहार और उदयपुर हेल्थकेयर.

इसी अवधि के दौरान हर्ष नगर, राता खेत, न्यू गुलशन नगर, डूंगरपुर हाउस, पूर्बिया कॉलोनी, कालबेलिया कॉलोनी, सीसारमा गांव, बुझडा रोड, सीता माता मंदिर, अरिहंत नगर, कालारोही और सीसारमा मैन रोड में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें