जम्मू, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मिशन स्टेटहुड ने Saturday को जम्मू शहर के विभिन्न बाजारों के अध्यक्षों और व्यापारियों के साथ विजय रैली निकाली. रैली परेड से शुरू होकर शहर के प्रमुख बाजारों, रघुनाथ बाजार, पुरानी मंडी, मोती बाजार, जैन बाजार, चौक चबूतरा और कच्ची छावनी तक पहुंची. संगठन के जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष सुनील डिम्पल ने इस अवसर पर मिठाइयाँ, लड्डू, बर्फी और चॉकलेट वितरित कीं तथा महाराजा हरि सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि दरबार मूव की पुनः शुरुआत जम्मू-कश्मीर के डोगरा लोगों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की पहली जीत है. उन्होंने घोषणा की कि अब अगला संघर्ष अनुच्छेद 370 और 35-ए की बहाली, राज्य का दर्जा वापस पाने, राज्य विषय प्रणाली लागू करने और महाराजा हरि सिंह जी की डोगरा रियासत की गरिमा बहाल करने के लिए होगा.
डिम्पल ने कहा कि महाराजा हरि सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब स्टैंडस्टिल एग्रीमेंट और इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन की शर्तों को लागू किया जाएगा तथा लद्दाख, पीओके, गिलगित-बाल्टिस्तान को जम्मू-कश्मीर राज्य में एकीकृत किया जाएगा. उन्होंने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 12 मुफ्त गैस सिलेंडर, दुगुना राशन, एक लाख सरकारी नौकरियाँ और मुफ्त पेयजल की भी मांग की. साथ ही, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और विधानसभा में इसके लिए विधेयक लाने की अपील की.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
GST Rate Cut : जीएसटी घटा तो 54 चीजें हुईं सस्ती, देखें आपकी रोज़मर्रा की कौन-सी वस्तु के गिरे दाम
आर हंस पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने जीता स्वर्ण पदक
Sahara India Refund List 2025 जारी! जानिए कब मिलेगा आपका पैसा
निया शर्मा ने खरीदी नई लग्जरी कार, खुशी के साथ छिपा है तनाव
नाव में बैठे विद्वान पंडितजी तूफान आया तो डूबने लगी` नाव धरा रह गया सारा ज्ञान लेकिन फिर..