वाराणसी,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज के संरक्षक स्मृतिशेष चंद्रशेखर शाह के लिए विद्यालय प्रांगण में बुधवार को शांति पाठ आयोजित किया गया। शांति पाठ रामाचारी संस्कृत महाविद्यालय, अस्सी के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. मुकेश कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की संगीत की अध्यापिका डा. सोनाली बिसोई व उनकी टीम ने रघुपति राघव राजा राम भजन से उन्हें स्वरांजलि दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति जायसवाल ने कहा कि चंद्रशेखर शाह ने इस विद्यालय के विकास एवं विस्तार के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके द्वारा किये गए प्रयासों का फल यह भव्य विद्यालय का भवन है। कोआर्डिनेटर रत्नेश गोविंद ने उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी स्मृति साह, प्रशासनिक सलाहकार सुभाष सिंह, शेष नारायण केसरवानी सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने अपने संरक्षक को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO