राजगढ़, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में करनवास थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर Monday को सात माह पहले शराब ठेका से सेल्समेन के साथ चाकू व डंडों से मारपीट कर तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले जाने के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसने लूट के माल को छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. प्रकरण में 12 आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किए गए है.
थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि 17 मार्च को फरियादी गौरव पुत्र शिवनाथसिंह राजपूत निवासी अयोध्यानगर बाइपास भोपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मार्च की रात अज्ञात बदमाश चाकू व डंडों से मारपीट कर ठेका से तीस पेटी अंग्रेजी व देशी शराब लूट कर ले गए. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 109, 309(6), 331(4), 317(3), 111 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपित देवा उर्फ देवनारायण (23) पुत्र गोवर्धनलाल यादव निवासी कुल्मीपुरा खुजनेर को गिरफ्तार किया,जिसने चोरी किया गया पिकअप वाहन व लूटी गई शराब को खेत में छिपाने व आरोपितों को भगाने में सहयोग किया था. मामले में पूर्व में 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी कर्मवीरसिंह, एसआई गिरवरसिंह मरावी, आर.सुनील, विक्रम, प्रदुम्मन सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

12 राज्य, तीन महीने और देशभर में SIR... वोटर लिस्ट अपडेट पर चुनाव आयोग लिए ये 5 बड़े फैसले

बलरामपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, कन्हर घाट पर जुटे हजारों श्रद्धालु

इंदौरः श्रद्धा- भक्ति के माहौल में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व संपन्न

गाजा में रेडक्रॉस ने हमास से मिले एक और बंधक का शव इजराइल को सौंपा

सुबह के समय हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11` बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय




