अंबिकापुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के लुत्ती डैम टूटने की घटना पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीते रात गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि, हादसे की जानकारी मंगलवार की रात लगभग 12 बजे मिली थी। हादसे में दो घर पानी के बहाव में पूरी तरह बह गए, जिनमें से एक घर में मौजूद छह में से चार लोगों की दुखद मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को बचाया जा सका।
सिंहदेव ने कहा कि, मृतकों के अंतिम संस्कार और प्रभावित परिवारों को शासन की ओर से तत्काल सहायता दी जानी चाहिए। उन्होंने प्राकृतिक आपदा राहत के तहत सभी जरूरी सहयोग शीघ्र उपलब्ध कराने की अपील की।
उन्होंने यह भी कहा कि, यदि डैम 40-50 साल पुराना था और ग्रामीणों की ओर से बार-बार शिकायत की जा रही थी, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई, तो इसकी गहन जांच होनी चाहिए। अगर लिखित शिकायत की गई थी तो उसका रिकॉर्ड होगा। यह तय होना चाहिए कि किन अधिकारियों को सूचना दी गई थी, किसने समय पर कार्रवाई नहीं की और जिनकी लापरवाही से जानें गईं, उनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए, सिंहदेव ने कहा।
उन्होंने बस्तर अंचल में आई बाढ़ की स्थिति पर भी चिंता जताई और सरकार से बड़े पैमाने पर व तत्परता से राहत व सहायता कार्य करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
ओडिशा के मदरसे में पढ़ने वाले छात्र की हत्या, 5 साथियों ने ही गला घोंटकर मार डाला, पानी की टंकी में फेंका शव
खून और जोड़ों` में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
बेलसंड विधान सभाः रघुवंश बाबू ने रोका था रामानंद बाबू के जीत का पहिया, 3 बार जीते और कानून मंत्री बने थे रामानंद बाबू
100 साल पहले` हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
आज का मीन राशिफल, 8 सितंबर 2028 : आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा, सुख-शांति बनी रहेगी