पटना, 19 अप्रैल . जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की महिलाओं के प्रति सोच हमेशा नकारात्मक रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम पर की गई अनर्गल टिप्पणी उनकी संकीर्ण मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोप लगे, जो न्यायालय में सिद्ध भी हुए. ऐसे में जब वही लोग ‘महिला संवाद’ जैसे जागरूकता और सशक्तिकरण कार्यक्रमों को सरकारी धन का दुरुपयोग ठहराने का प्रयास करते हैं, तो यह राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित प्रतीत होता है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नीतीश सरकार पर बेबुनियाद सवाल उठाने से पहले अपने माता-पिता के शासनकाल का राजनीतिक इतिहास अवश्य याद करना चाहिए, जब प्रदेश की महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस करती थीं और शासन व्यवस्था लूट, भ्रष्टाचार और अराजकता से ग्रस्त था.
उमेश सिंह कुशवाहा ने यह भी कहा कि महिलाओं के प्रति लालू परिवार का विरोधाभासी दृष्टिकोण जगजाहिर है.
उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों से राजद के नेता में चिढ़न होना स्वभाविक हैं, क्योंकि यह उनकी परंपरागत राजनीति और विचारधारा से मेल नहीं खाता.
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम के जरिए गाँव-गाँव की महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और उनकी समस्याओं पर नीतिगत स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. यह कार्यक्रम महिलाओं को जागरूक करने और शासन से सीधे संवाद का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा.
—————
/ चंदा कुमारी
You may also like
राजौरी में जन औषधि केंद्र बना लोगों की जीवन रेखा, रोजाना 600 से ज्यादा मरीज उठा रहे लाभ
सरकार बनी परिवार : पीएम मोदी की पहल, सच हो गया सपनों का महल
उद्धव ने राज ठाकरे को शिवसेना से निकालने के लिए किया मजबूर : शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा ने बंगाल सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हिंदुओं को अपनी रक्षा करने की जरूरत
IPL 2025: RR बनाम LSG मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर