अगली ख़बर
Newszop

इतिहास के पन्नों में 17 अक्टूबर : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की स्थापना

Send Push

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की स्थापना 18 अक्टूबर 1922 को ब्रिटेन में हुई थी. शुरुआत में इसका नाम ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी था, जिसे रेडियो उपकरण निर्माताओं के एक समूह ने मिलकर बनाया था, ताकि रेडियो प्रसारण की शुरुआत की जा सके. उस समय रेडियो एक नया माध्यम था और बीबीसी ने इसे जनसंचार के प्रमुख साधन के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

सन् 1927 में ब्रिटिश सरकार ने इस कंपनी को एक सार्वजनिक निगम का दर्जा दिया और इसका नाम बदलकर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) रखा गया. बीबीसी का आदर्श वाक्य है — “Nation shall speak peace unto Nation” (राष्ट्र राष्ट्र से शांति की बात करे).

समय के साथ बीबीसी ने रेडियो से आगे बढ़कर टेलीविजन और डिजिटल मीडिया तक अपनी पहुंच बनाई. आज यह दुनिया की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सार्वजनिक प्रसारण संस्थाओं में से एक है, जो वैश्विक स्तर पर समाचार, मनोरंजन और शिक्षा से जुड़ा उच्च गुणवत्ता वाला सामग्री प्रस्तुत करती है.

अन्य अहम घटनाएं

1898 – अमेरिका ने स्पेन से प्यूर्टो रिको का अपने कब्जे में लिया.

1922 – ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) की स्थापना.

1944 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी से चेकोस्लोवाकिया की स्वतंत्रता के लिये सोवियत संघ ने लड़ाई शुरू की.

1972 – पहले बहुद्देशीय हेलिकॉप्टर एसए-315 का बैंगलोर में परीक्षण.

1980 – पहली हिमालय कार रैली को बम्बई (मुंबई) के ब्रेबोर्न स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

1985 – सम्पूर्ण विश्व में व्यापक विरोध के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी सरकार द्वारा अश्वेत कवि बेंजामिन मोलोइस को फांसी.

1991 – दक्षिण पश्चिम एशिया और दक्षिणी पूर्वी यूरोप के मुहाने पर स्थित अजरबैजान ने तत्कालीन सोवियत संघ से स्वतंत्र होने की घोषणा की.

1995 – कोलंबिया के कार्टाजेना में गुट निरपेक्ष देशों का 11वां शिखर सम्मेलन प्रारम्भ.

1998 – भारत और पाकिस्तान आणविक खतरे रोकने के लिए सहमत.

2000 – श्रीलंका में पहली बार विपक्षी सदस्य अनुरा भंडारनायके को संसद अध्यक्ष बनाने की सहमति.

2004 – कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन मारा गया.

2004 – म्यांमार के प्रधानमंत्री खिन न्युंट को भ्रष्टाचार के आरोप में अपदस्थ कर नजरबंद कर रखा गया.

2005 – पाकिस्तान के President परवेज मुशर्रफ ने नियंत्रण रेखा को भूकम्प राहत कार्य के लिए खोलने का सुझाव दिया.

2007 – आठ वर्ष के बाद बेनजीर भुट्टो अपने वतन पाकिस्तान लौटीं. बेनजीर भुट्टो की मोटर कार रैली में हुए आत्मघाती हमले में 139 लोगों की मौत हुई और 450 अन्य घायल हुए. इस आत्मघाती हमले में भुट्टो बाल बाल बचीं.

2007 – कनाडा की संसद के निचले सदन ने म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू-की को कनाडा की मानद नागरिकता देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.

2007 – सुदूर अंतरिक्ष में जीवन की तलाश के लिए हैटक्रीक इलाके (सैन फ़्रांसिस्को) में एलेन टेलिस्कोप एरे (एटीए) लगाया गया.

2008- Uttar Pradesh की Chief Minister मायावती ने रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री के लिए 189.25 करोड़ एकड़ भूमि रेल मंत्रालय को वापस की.

जन्म

1919 – विलियमसन ए. संगमा – Indian राज्य मेघालय के भूतपूर्व प्रथम Chief Minister .

1925 – इब्राहिम अल्काजी – Indian रंगमंच के प्रसिद्ध निदेशक और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व निदेशक.

1925 – नारायण दत्त तिवारी – Uttar Pradesh एवं Uttarakhand के पूर्व Chief Minister .

1950 – ओम पुरी – हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता.

1972 – चिन्ता अनुराधा – Indian राज्य Andhra Pradesh से 17वीं लोकसभा की सदस्य.

निधन

1865 – विस्काउंट पामर्स्टन – 19वीं शताब्दी के मध्य में दो बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने वाले एक ब्रिटिश राजनेता.

1976 – विश्वनाथ सत्यनारायण – प्रसिद्ध तेलुगू साहित्यकार.

1996 – रामकृष्ण खत्री – भारत के प्रमुख क्रांतिकारियों में से एक.

2008 – ई.के. मॉलोंग – मेघालय के भूतपूर्व सातवें Chief Minister .

2013 – रावुरी भारद्वाज – तेलुगू उपन्यासकार, लघु-कथा लेखक, कवि एवं समीक्षक.

—————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें