अगली ख़बर
Newszop

उत्तर प्रदेश में 23 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले

Send Push

लखनऊ, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े पैमाने में अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हैं. शासन ने sunday को 23 अपर Superintendent of Police ों के तबादले कर दिए.

तबादले के क्रम में बीएस वीर कुमार को उपसेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनाती दी गई है. इससे पहले वे पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस उपायुक्त में तैनात थे. उनका ट्रांसफर वाराणसी पुलिस कमिश्ररेट में हुआ था, लेकिन वहां से हटाकर पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है. सच्चिनानंद को अपर Superintendent of Police एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ, डॉ. संजय कुमार को उपसेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, सुबोध गौतम को अपर Superintendent of Police (पूर्वी) हरदोई में तैनात किया गया है.

नृपेंद्र को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया है. निवेश कटियार को अपर Superintendent of Police यूपी 112 में नवीन तैनाती मिली है. दिनेश कुमार पुरी को अपर Superintendent of Police (दक्षिणी) गोरखपुर, संतोष कुमार द्वितीय अपर Superintendent of Police मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में तैनात, काे स्थानांतरण कर अपर Superintendent of Police जनपद गोरखपुर भेजा गया था, पर उनका स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है. सीताराम को अपर Superintendent of Police (विधि प्रकोष्ठ) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ किया गया है.

सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर में अपर Superintendent of Police , सुमित शुक्ला को अपर Superintendent of Police शामली, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को अपर Superintendent of Police (उत्तरी) गोरखपुर, अशोक कुमार सिंह प्रथम को अपर Superintendent of Police (नगर) बहराइच, राजकुमार सिंह को अपर Superintendent of Police ईओडब्ल्यू लखनऊ, संतोष कुमार सिंह को अपर Superintendent of Police (सुरक्षा) गोरखपुर में नवीन तैनाती मिली हैं.

इसी तरह जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर Superintendent of Police सीआईडी लखनऊ, रामानंद कुशवाहा को अपर Superintendent of Police हाथरस, जितेंद्र कुमार प्रथम को अपर Superintendent of Police Uttar Pradesh पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नियुक्त किया है. चिरंजीव मुखर्जी को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट Prayagraj, श्वेताभ पांडेय को अपर Superintendent of Police (नगर) एटा, आलोक कुमार जायसवाल को अपर Superintendent of Police फतेहगढ़, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर Superintendent of Police (यातायात) सहारनपुर और डॉ. राकेश कुमार मिश्र को अपर Superintendent of Police (नगर) गाजीपुर में तैनात किया गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें