गुवाहाटी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Assam में महिला सशक्तिकरण को और आगे बढ़ाते हुए Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज जोनाई विधानसभा क्षेत्र की 36,886 महिलाओं को Chief Minister महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) के तहत प्रत्येक को 10,000 रुपये का चेक सौंपा. यह कार्यक्रम जोनाई में आयोजित हुआ.
इसी अवसर पर Chief Minister ने धेमाजी पॉलिटेक्निक में एक वर्कशॉप और टेक लैब का उद्घाटन किया, जो सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों और आईटीआई केंद्रों को उत्कृष्टता केंद्र में परिवर्तित करने की योजना का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने सिमेन चापोरी में 30-बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की आधारशिला रखी, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 15वें वित्त आयोग स्वास्थ्य अनुदान योजना के तहत बनाया जाएगा.
Chief Minister ने बताया कि Chief Minister महिला उद्यमिता अभियान (एमएमयूए) के तहत प्रत्येक स्व-सहायता समूह की पात्र सदस्य को 10,000 रुपये बीज पूंजी के रूप में दी जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके. जोनाई निर्वाचन क्षेत्र में अकेले इस योजना के तहत 36.88 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. यह राशि कृषि, पशुपालन, हस्तकरघा और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी.
डॉ. सरमा ने कहा कि यह दिन उनके लिए विशेष है क्योंकि उन्होंने चुनाव से पहले जोनाई की जनता से जो वादे किए थे, उन्हें आज पूरा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन जनता से झूठे वादे नहीं करने चाहिए.
उन्होंने बताया कि उन्होंने चुनाव से पहले एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, जो अब पूरा हो चुका है. जल्द ही और नियुक्तियां होने से यह संख्या दो लाख तक पहुंच जाएगी. Chief Minister ने “अरुणोदय योजना” का भी उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि यह योजना चुनाव के बाद बंद हो जाएगी, लेकिन आज इस योजना की मासिक सहायता 850 रुपये से बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दी गई है. साथ ही प्रत्येक लाभार्थी को 250 रुपये अतिरिक्त दिए जा रहे हैं ताकि वे एलपीजी सिलेंडर खरीद सकें.
Chief Minister ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को मुफ्त चावल, राशन कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज, बेहतर सड़कें और धेमाजी में नया मेडिकल कॉलेज जैसी कई योजनाएं पूरी की हैं. उन्होंने कहा कि पहले की किसी सरकार ने 100 फीसदी वादे पूरे नहीं किए, पर उनकी सरकार हर वादे को निभा रही है.
महिला उद्यमिता अभियान के तहत डॉ. सरमा ने कहा कि 10,000 रुपये की यह राशि महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला कदम है. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य “लखपति बाइदेओ” बनाना है. उन्होंने लुहिजन माजगांव की मन्दिरा देवी देउरी और सिमेन चापोरी के जोनबीबी स्व-सहायता समूह की सफलता की कहानियों का उल्लेख भी किया.
Chief Minister ने बताया कि Assam में चार लाख स्व-सहायता समूह हैं, जिनमें 40 लाख महिलाएं जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तीन करोड़ महिलाओं को “लखपति” बनाने का लक्ष्य रखा है और Assam सरकार चाहती है कि राज्य की हर महिला इस दिशा में आगे बढ़े.
उन्होंने कहा कि पहले जो महिलाएं घर की चारदीवारी में सीमित थीं, वे अब आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार की आर्थिक रीढ़ बन रही हैं. आने वाले वर्षों में जो महिलाएं इस पूंजी का सही उपयोग करेंगी, उन्हें सरकार 25,000 और फिर 50,000 रु तक की अतिरिक्त सहायता देगी, जिससे कुल सहायता 85,000 रुपये तक पहुंच जाएगी.
इसके साथ ही Chief Minister ने तीन नई जनकल्याण योजनाओं की घोषणा की — 1 नवंबर से राशन कार्ड धारकों को चावल के साथ दाल, नमक और चीनी भी सब्सिडी दरों पर मिलेगी. अरुणोदय योजना के लाभार्थियों को एलपीजी खरीद के लिए 250 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. फरवरी से अरुणोदय योजना में नया लाभ जोड़ा जाएगा.
उन्होंने कहा कि Assam में भूमि सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं. मिशन बसुंधरा 3.0 के तहत जोनाई की 45 गैर-कैडस्ट्रल गांवों को कैडस्ट्रल घोषित किया गया है और 81 किमी के चार-लेन राजमार्ग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
Chief Minister ने यह भी घोषणा की कि सिमेन चापोरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक Football स्टेडियम बथमथतभेत ़थणुएणभब गेजसडदरडच का निर्माण 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. रानेज पेगू, विद्युत मंत्री तथा धेमाजी के गार्जियन मंत्री प्रशांत फूकन, सांसद प्रदान बरुवा, स्थानीय विधायक भुबन पेगू, मिसिंग, सोनोवाल कछारी, देउरी और बोरोकछारी स्वायत्त परिषदों के प्रमुख तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
मप्र ट्रैवल मार्ट 2025 : मध्य प्रदेश में लगेगा पर्यटन का महाकुंभ, भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन
ट्रंप ने कहा- गाजा के सभी बंधक सोमवार या मंगलवार को होंगे रिहा, 'स्थायी शांति' की उम्मीद जताई
एमटीएस कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही सरकार, अंकुश नारंग ने जताई चिंता
प्रथम वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस: मुख्यमंत्री के साथ इसरो के अध्यक्ष की बैठक
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी आपके लिए फायदेमंद है