फिरोजाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ का एक जवान ट्रेन में चढ़े एक यात्री के लिए देवदूत बन गया। ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच घिसटते यात्री की जवान ने जान बचा ली। यात्री की जान बचाने के लिए लोगों ने जवान के प्रयास की सराहना की है।
आरपीएफ जवान अभयकांत द्विवेदी रविवार को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान टूंडला फर्रुखाबाद पैसेंजर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर आई । ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई । उसी समय एक यात्री कुलदीप कुमार पुत्र सतीश चंद्र निवासी ग्राम भैसरोली थाना भोंगाव जिला मैनपुरी ने ट्रेन को पकड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ लगा दी। यात्री ने जल्दबाजी में पीछा कर ट्रेन की लास्ट बोगी का हैंडल तो पकड़ लिया लेकिन यात्री असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म पर घसीटने लगा। यात्री प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच के हिस्से में जाने वाला था। इस दौरान ट्रेन रफ्तार के साथ प्लेटफार्म के अंतिम छाेर तक पहुंच गई। जब हेड कांस्टेबल अभय कांत द्विवेदी ने यात्री को ट्रेन के नीचे जाते देखा तो दौड़कर यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से पूर्व ही ऊपर को खींच लिया। जवान की सजगता से यात्री की समय रहते जान बच गई। मौके पर अन्य यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। घटना का वीडियो भी स्टेशन पर लगे कैमरों में कैद हो गया। यात्री ने जान बचाने वाले जवान का आभार जताया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
'ब्रूक, गिल..', मोईन अली और आदिल राशिद ने बताए अगले फैब-4, दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल
अशनूर कौर Exclusive: विवाद से ज्यादा 'बिग बॉस' पर्सनैलिटी का... 21 साल की एक्ट्रेस बोलीं- गाली गलौज नहीं करूंगी
राज्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बना ओवरऑल चैंपियन
भारत डेवलपमेंट एंड स्कीम, एग्री हार्टी, हिमालय एमएसएमई एक्सपो समापन
सीएम रेखा गुप्ता हमले मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हमलावर के दोस्त को किया गिरफ्तार