अगली ख़बर
Newszop

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण शिवालिक योजना के लिए 700 बीघा जमीन और खरीदेगा

Send Push

मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने 24 घंटों के दौरान किसानों से शिवालिक योजना के लिए 55 बीघा जमीन की खरीद की है. विभागीय अधिकारियों ने नवम्बर माह में 700 बीघा जमीन खरीदने की योजना तैयार की है.

एमडीए के अधिकारियों ने गुरुवार को रसूलपुर सुनवाती में ट्रैक्टर चलाकर 250 बीघा जमीन पर कब्जा किया. उन्होंने बताया कि जिले की सबसे बड़ी शिवालिक आवासीय योजना के लिए किसानों से जमीन खरीदने का क्रम जारी है. दो दिनों में किसानों से 55 बीघा जमीन खरीदी गई है.

इस मामले में एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह का कहना है कि नवम्बर माह में 700 बीघा जमीन खरीदने की योजना है. इस पर किसानों से सार्थक बातचीत की गई है.

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें