New Delhi, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
इंग्लैंड ने लातविया को 5-0 से हराकर 2026 फीफा विश्व कप के लिए अपनी जगह पक्की कर ली.
बुधवार (Indian समयानुसार) को हुए मुकाबलों में हैरी केन का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. इसके साथ ही इटली और इजरायल के मैच से पहले प्रोपैलेस्टाइन प्रदर्शनों ने भी माहौल गर्म कर दिया.
ग्रुप के में इंग्लैंड ने अपनी विजयी लय को जारी रखते हुए रीगा में लगातार छठी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ इंग्लैंड के 18 अंक हो गए और उसे शीर्ष स्थान पर सात अंकों की बढ़त मिल गई, जिससे उसने दो मैच शेष रहते ही विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया.
इंग्लैंड के लिए एंथनी गॉर्डन ने पहला गोल किया, जिसके बाद हैरी केन ने दो गोल दागे, जिसमें एक पेनल्टी भी शामिल थी. हाफ टाइम तक इंग्लैंड 3-0 की बढ़त बना चुका था. इस प्रदर्शन के साथ केन ने क्लब और देश के लिए इस सीजन में 13 मैचों में कुल 21 गोल पूरे कर लिए.
मैच के बाद इंग्लैंड के कोच थॉमस टुशेल ने कहा, “वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना हमेशा खास होता है, इसलिए टीम का मूड बहुत शानदार है.”
दूसरे हाफ में लातविया के मक्सिम्स टोनिसेव्स के आत्मघाती गोल और एबेरेची एज़े के गोल ने इंग्लैंड की 5-0 की एकतरफा जीत पर मुहर लगा दी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
महिलाओं के पूरे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है फाइब्रॉइड, घर पर आयुर्वेदिक उपाय से पा सकते हैं राहत
मुंबई : एमवीए प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात, पारदर्शी चुनाव की मांग, 'वोट चोरी' पर जांच की अपील
Jio नेटवर्क हुआ ठप, सैकड़ों यूजर्स परेशान, नहीं कर पा रहे कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल
नहर पटरी क्षेत्र में मिला हाथी का शव
निवेश की सही परख बना सकती है मालामाल: प्रो बत्रा