Next Story
Newszop

इंदौरः अस्पतालों के पंजीयन एवं नवीनीकरण में उठाई गई आपत्तियों का समयसीमा में हो निराकरण

Send Push

– नर्सिंग होम एसोसिएशन के साथ स्वास्थ्य विभाग की बैठक सम्पन्न

इंदौर, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मप्र के इंदौर में नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील वाठिया एवं सचिव डॉ. सुनील बारोड़ ने सोमवार को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक ली। बैठक में संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने कहा कि विभाग निजी चिकित्सालयों के साथ पूर्ण सहयोग करके समन्वय के साथ इंदौर के स्वास्थ्य परिदृष्य को उन्नत करने के लिए कृत संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों के पंजीयन एवं नवीनीकरण में उठाई गई आपत्तियों का निराकरण न होने से प्रकरण लंबित रहते हैं एवं लोक सेवा गारंटी के अधिनियम का समय सीमा उल्लंघन होता है। अतः समय सीमा में आपत्तियों का निराकरण करें। निजी चिकित्सालयों के संबंध में मिलने वाली शिकायतों को अपूर्ण दस्तावेजों के आधार पर विभाग मान्य नहीं करता है। अत: शिकायत कर्ता से पर्याप्त आधार प्राप्त करने के बाद ही जांच प्रारंभ कराई जाती है। हम पूर्ण सहयोग के साथ आगे बढ़ने की अपेक्षा रख रहे हैं। उन्होंने अस्पतालों में एलोपैथिक डॉक्टर 24*7 रखने हेतु निर्देश दिए। आयुष्मान के अंतर्गत जिस विधा के लिए पंजीकृत हैं उसकी सही एवं स्पष्ट आई.ई.सी. करने हेतु कहा गया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह ने कहा कि इंदौर जिले में 99 प्रतिशत प्रसव संस्थागत होते हैं और सही आंकड़ों को प्राप्त करने के लिए और गर्भवती महिलाओं को समुचित सुविधा देने हेतु अनमोल 2.0 पोर्टल पर पंजीयन अवश्य करवाएं और यदि उनका पंजीयन सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में है और सेवाएं आपके निजी चिकित्सालय से ले रहें हैं तो सेवाओं का विवरण पोर्टल पर प्रविष्ट करें।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने कहा कि निजी चिकित्सालयों में हेपेटाईटिस-थी बर्थ डोज नहीं लगाया जा रहा है। जिससे की सही रिपोर्टिंग जिले की नहीं हो पा रही है और एक घंटे के अंदर स्तनपान कराने की सलाह नहीं दी जा रही है। यू विन पोर्टल पर टीकाकृत बच्चों की एंट्री भी की जाना आवश्यक है। शिशु मृत्यु से संबंधित दस्तावेज समय पर विभाग को उपलब्ध कराए जाएं।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमन्त गुप्ता ने कहा कि मातृ मृत्यु दर की रिपोर्टिंग करें तथा एम.टी.पी. की रिपोर्टिंग नए प्रारुप में करें। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शरद गुप्ता ने चिकित्सालयों को आयुष्मान कार्यक्रम के अंतर्गत एच.पी.आर. एवं एच.एफ.आर. आई डी बनाने के लिए कहा। बैठक में बड़ी संख्या में नर्सिंग होम एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद थे। नर्सिंग होग एसोसिएशन द्वारा फायर एनओसी, प्रदूषण नियन्त्रण मंडल, विद्युत अंकेक्षण से सम्बन्धित कठिनाइयों से अवगत कराया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now