हरिद्वार, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की योग गुरु बाबा रामदेव ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार हिंदुओं को टारगेट कर किया गया हमला है. उन्होंने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को भी इजरायल और अमेरिका की तरह जवाब देना की जरूरत है.
हरिद्वार में प्रेस वार्ता में बाबा रामदेव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कई लोगों की जान चली गई. धर्म पूछकर लोगों पर हमला किया गया. यह घटना आजाद भारत के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है, जिसमें हिंदुओं को टारगेट करके निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे गृह युद्ध भड़काने की साजिश है. आतंकियों के मनसूबे देश में लोगों के बीच आपसी नफरत पैदा करना और खून खराबा करना है. उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.
उन्होंने इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताते हुए कहा कि भारत विरोधी ताकतें आतंकियों को फंडिंग कर रही हैं. उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के कैंपों को ध्वस्त किया जाए. उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका और इजरायल की तरह पाकिस्तान को जवाब देना होगा.
———————-
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बुजुर्ग के निधन पर भावुक हुआ लंगूर. कभी सहलाया सिर तो कभी अर्पित किए पुष्प, देखें Photos ♩
ऑपरेशन के बाद पेट दर्द से परेशान थी महिला, सीटी स्कैन में हकीकत सामने आई तो हैरान रह गए लोग ♩
शादी के 3 महीने बाद हुई दुल्हन की मौत, आत्मा ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी को ऐसे भेजा जेल ♩
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पठानकोट में बढ़ाई गई सुरक्षा, आर्म्ड फोर्स कर रहे गश्त
स्कूल के बच्चों ने आपसी कहासुनी में कर दिया कांड! लगातार तीसरे दिन सामने आया हैरान करने वाले मामले