धमतरी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपित के पास से बड़ी मात्रा में पटाखा जब्त किया है. पुलिस के इस कार्रवाई से इस तरह अवैध ढंग से फटाखों का भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है. जब्त पटाखों की कीमत लाखों रुपये में है.
सिटी कोतवाली पुलिस व प्रशासन की टीम ने शहर के विवेकानंद कालोनी गली नंबर तीन धमतरी निवासी हरेश साधवानी 44 वर्ष के निवास में दबिश दी. रिहायशी मकान के अंदर अधिकारी व पुलिस टीम ने अवैध रूप से किए पटाखों के भंडारण को जब्त किया. पुलिस टीम एवं तहसीलदार ने मौके पर जांच करने पर विभिन्न प्रकार के फटाखों से भरे कुल- 10 नग बड़े कार्टून, नौ नग विमल थैले, छह नग छोटे बोरे एवं एक नग अन्य फटाखे जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है. छापेमार कार्रवाई के दौरान सभी पटाखों को पुलिस ने जब्त कर आरोपित हरेश साधवानी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि अस्थायी लाइसेंसधारी द्वारा घर में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था, जो शर्तों का उल्लंघन है. कार्रवाई के बाद अब प्रशासन की टीम ने उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की है. एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में सीएसपी एवं थाना सिटी कोतवाली धमतरी की टीम द्वारा दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा एवं जनसुरक्षा की दृष्टि से फटाखा दुकानों और भंडारण स्थलों की सघन जांच कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
हिमाचल का 'शापित गांव', सदियों से नहीं मनाई जाती दीपावली, सती के श्राप से डरा है सम्मू गांव
शुभमन गिल ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार की ठीकरा, कहा: 'टॉप ऑर्डर...'
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर` देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
लापता जुआरी का अखड़ो घाट गोमती नदी में मिला शव,परिजनों ने किया शिनाख्त
श्रीराम जन्मभूमि के तीनों द्वारों का नामकरण कर हुई भव्य सजावट