Road Accident में पिता की मौत, पुत्र घायल
दुमका, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले के दुमका- साहिबगंज मार्ग पर sunday की सुबह मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड़ के पास हुए एक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई . जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान नरेश मरांडी (55) वर्ष के रूप में की गई है. जबकि घायल बेटे का नाम शिवनारायण मरांडी (32) है. घायल को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पिता पुत्र अपने घर से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खेती को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे कि इसी दौरान जामताड़ा की ओर से आ रही सीमेंट लदी एक ट्रक दोनों को रौंदते हुए भाग निकला.
इस घटना में पिता नरेश मरांडी की मौके पर मौत हो गई है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
27 लाख में बच्चे का नाम! इस महिला का बिजनेस सुनकर दंग रह जाएंगे
नवरात्रि के कलश विसर्जन के शुभ-अशुभ संकेत और उनके अर्थ
RSS Centenary: विजयादशमी 2025 पर संघ का शताब्दी समारोह, एक क्लिक में पढ़े जयपुर शाखा की स्थापना का इतिहास
ग्रीव्स, रदरफोर्ड और वारिकन को क्रिकेट वेस्टइंडीज का अनुबंध मिला
मुंबई के मानखुर्द में बिजली तार जोड़ने को लेकर विवाद, 1 की मौत, 9 गिरफ्तार