भागलपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में आयोजित भागलपुर जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता -(2025-26) के कराटे प्रतियोगिता में आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर की बहन कनक कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. बहन कनक कुमारी एवं उनके अभिभावक को विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने कहा कि बहन कनक कुमारी की इस उपलब्धि से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है और यह उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से न केवल छात्रों का व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि विद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ती है. प्रधानाचार्य ने बहन कनक कुमारी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा छात्रों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए तैयार है.
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
WTC विजेता साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, स्पिनर्स के सामने नजर आए बेबस, पाकिस्तान 93 रन से जीता
प्रेग्नेंसी के दौरान की थी 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग : इशिता दत्ता
बस अग्रिकांड में मृतकों की संख्या 21 हुई, एक मासूम ने तोड़ा दम
धमतरी में चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपित गिरफ्तार
ट्रक ने छात्रा को रौंदा, मौत से गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाया जाम