अगली ख़बर
Newszop

देवकली मंदिर परिसर में लगा विधिक सहायता हेल्प डेस्क, आमजन को दी गई कानूनी जानकारी

Send Push

औरैया, 06 नवंबबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर देवकली मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया की ओर से विधिक सहायता हेल्प डेस्क काे लगाया गया. यह आयोजन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष मयंक चौहान के निर्देश पर किया गया.

अपर जिला न्यायाधीश/सचिव महेश कुमार ने गुरुवार काे बताया कि हेल्प डेस्क का उद्देश्य आमजन को उनके विधिक अधिकारों और निशुल्क विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी देना था, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित हो सके. इस दौरान पीएलवी लालता प्रसाद, मयंक पुरवार, मीनाक्षी और राजकुमार मौजूद रहे.

हेल्प डेस्क पर नागरिकों को पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम, घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम और निशक्तजन अधिकार अधिनियम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई. उपस्थित लोगों को पारिवारिक विवाद, संपत्ति विवाद, मजदूरी, पुलिस सहायता एवं महिलाओं की सुरक्षा संबंधी मामलों में परामर्श भी प्रदान किया गया.

देवकली चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग दिया. नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे विधिक सहायता केंद्र नियमित रूप से लगाए जाएं, जिससे समाज में विधिक जागरूकता को और बढ़ावा मिले.

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें